प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी काली आजीविका स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य निर्मला विश्वकर्मा रविवार को लक्ष्मणपुर के देवापुर में पोषाहार पहुंचाने गई थी। चालक के पिकअप को बैक करने पर निर्मला उसी के नीचे दब गई। निर्मला के सिर पर पहिया चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बिहार ब्लॉक प्रभारी अमित तिवारी ने स्वयं सहायता समूह की ओर से 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। मिशन के प्रबंधक डीसी देव कुमार और समूह की सदस्यो ने हादसे पर दुख जताया है। मृतका के परिवार को कम से कम दस लाख की आर्थिक मदद दिए जाने, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग सीएम से की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...