एटा, जुलाई 3 -- महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है। साथ ही ह्रदय गति रूकने से मौत हुई है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी। इससे पहले मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली नगर के मोहल्ला नई बस्ती भगीपुर निवासी सविला (23) पत्नी तौसीफ को 30 जून की रात को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। घरवालों ने बताया था कि कहासुनी के बाद महिला ने तेजाब पी लिया था। हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया था। आगरा में उपचार के दौरान मंगलवार रात को महिला की मौत हो गई थी। परिवारीजन शव को घर ले आए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतका के भाई शहवाज निवासी खितौली ...