पीलीभीत, जून 13 -- जहानाबाद। महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग भिड़ गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने समझौता कराया। हालांकि बाद में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरगंज में लीलावती पत्नी लीलाधर की बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी मौत की सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहां आपस में कहासुनी होने लगी। किसी ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस के अलावा प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। दोनों पक्षों में समझौता हो जाने पर परिजनों ने कोई कार्रवाई न करने की बात लिखकर पुलिस को दे दी। जिसके बाद प...