नैनीताल, सितम्बर 12 -- गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक के जौरासी गांव की हेमा देवी (30) पत्नी प्रेम प्रकाश को बीते गुरुवार की दोपहर पेचिश की शिकायत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में उपचार दिया गया था। घर लौटने के बाद शाम को उनकी फिर से तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें दोबारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, शुक्रवार को मृतक महिला के मायके पक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लापरवाही का आरोप लगाया। नाराज परिजनों ने महिला का शव उठाने से मना कर दिया। अफसरों द्वारा उन्हें समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएचसी गरमपानी पहुंचे मृतक के मायके पक्ष के पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि समय रहते उनकी बेटी को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। सीएचसी से महिल...