उन्नाव, मई 1 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल में मंगलवार देर रात ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। कर्मियों ने परिजनों को झांसे में लेकर महिला को लेकर लखनऊ चले गए। जब लखनऊ के किसी अस्पताल में मृत महिला को भर्ती नहीं किया तो वापस लौट कर बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। मामले के तूल पकड़ने पर परिजन व अस्पताल संचालक की आपसी सहमति बनने के शव लेकर अपने घर चले गए। कानपुर नगर के कस्बा बिल्हौर के खानजादा मोहल्ला के रहने वाले आरिफ की छब्बीस वर्षीय पत्नी तस्लीमा को पेट में दर्द के चलते परिजनों ने नगर के हरदोई-बिल्हौर बाईपास रोड के निकट स्थित बांगरमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अप्रशिक्षित कर्मियों से पित्त की थैली में...