मुरादाबाद, मई 12 -- थाना क्षेत्र की ग्राम देवीपुरा निवासी रोहतास ने अपनी पत्नी मीनू का पित्त की थैली का ऑपरेशन कराया था, तभी से उसका उपचार चल रहा था। इसी दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसको परिजनों ने आनन-फानन में कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी दोपहर बाद मौत हो गई। मौत का समाचार सुनकर विवाहिता के माता-पिता घर आ गए और हत्या का आरोप लगाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को सील करके पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...