उन्नाव, मई 1 -- असोहा। महिला की मौत के मामले में पिता की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एकघरा गांव की रहने वाली चौबीस वर्षीय आरती की फंदे से लटक हुई मौत मामले में गांव गरीबेखेड़ा थाना निगोहा लखनऊ निवासी पिता हरिराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति रणजीत सहित ससुर प्रेमशंकर, सास श्रीकांती और देवर छोटू पर बेटी आरती से शादी के बाद से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पिता के अनुसार इन लोगों ने बेटी को फंदे से लटका दिया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति सहित सास, ससुर और देवर पर दहेज हत्या की केस दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से ससुरालीजन फरार चल रहे है। कार्यवाहक एसओ पंकज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...