मुरादाबाद, मई 14 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवीपुर में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने शब को सील करके पीएम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। मंगलवार देर रात विवाहिता के परिवार गौरव जोशी की तरफ से प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि हमारी बहन मीनू रानी का पति रोहतास आए दिन पैसों की डिमांड करता रहता था और अब लगातार ऑल्टो कार की मांग भी आ रही थी जिसमें हमारी बहन बीमार हो गई और उसकी इलाज में इन्होंने लापरवाही बरती, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। विवाहिता के परिजनों की तरफ से दी तहरीर पर पुलिस ने पति रोहतास, सरोज देवी, कामेश जोशी निवासी देवीपुर भोजपुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...