सहारनपुर, मार्च 2 -- शुक्रवार को दिल्ली हाईवे पर बेसहारा सांड से टकराकर गांव जम्बूगढ निवासी महिला की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूट गई है। जिसके बाद टीम ने छह आवारा गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में भिजवाया। शनिवार को नगर पंचायत की चेयरपर्सन रुमाना खान व अधिशासी अधिकारी कमलाकांत रघुवंशी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान नगर पंचायत की टीम द्वारा छह गाय और सांड को पकड़कर वाहन में भरकर चिलकाना गोशाला में पहुंचाया गया। गौरतलब है कि बीती शाम सांड की टक्कर लग जाने से जंबूगढ़ गांव निवासी बाइक सवार महिला ओमी की मौत हो गई थी। जबकि एक युवक तथा एक अन्य महिला गंभीर घायल हो गई थी। वहीं नगरवासियों का कहना है कि रात्रि के समय बेसहारा गोवंश नगर की गलियों में मोहल्ले में घूमते रहते हैं। जिससे महिलाओं विशेष कर बच्चों को डर लगा रहता है। पूर्व सभासद रिहाना ...