सहारनपुर, फरवरी 15 -- सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से हुई टीना की मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने जनता रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके साथ ही कई थानों की पुलिस भी पहुंची। आरोपी को पकड़ने और बाइक बरामद करने के आश्वासन पर एक घंटा जाम खोला। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही, जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को पुवांरका निवासी टीना (36) पत्नी अरविंद की सड़क पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई थी। अस्पताल ले जाते रास्ते में ही टीना की मौत हो गई थी। मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ र...