शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- प्रसव के दौरान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के पति ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मीरानपुर कटरा मोहल्ले के कोरियान के अब्दुल हमीद ने बताया कि शनिवार की देर रात उनके गर्भवती पत्नी शहनाज को प्रसव का दर्द उठा था। इस पर उन्होंने शहनाज को तिलहर सीएचसी में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही बिना प्रसव के ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। अब्दुल हमीद ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था जिससे उसकी मौत हुई है। अब्दुल हमीद ने बताया कि उनके चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं। शहनाज की मौत पर उसके घर कोहराम मच गया। एसआई नितिन कुमार ने बताया कि आरोप के आधार पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लि...