संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिहटीकर-बौरव्यास मार्ग पर सरयू नहर वाले पानी वाले रोड पर महिला की मौत के बाद प्रशासन ने जगा है, जल भराव वाले स्थान पर ईंट का टुकड़ा राबिश डालकर सही करना शुरू कर दिया है जिससे अब ग्रामीण व राहगीरो के राहत की सांस लिया। ग्रामीणो का कहना है कि स्थायी निर्माण होना चाहिए तभी सही होगा। बघौली ब्लाक क्षेत्र के सिहटीकर के निवासी मृतका पुष्पा देवी पत्नी लालू प्रसाद ( 38 ) के परिजन के साथ ग्राम प्रधान श्याम सिंह के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जल भराव वाले रास्ते पहुच कर सरयू नहर विभाग व पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजे करते हुए वही प्रदर्शन किया था। इसकी खबर हिन्दुस्तान ने रविवार के अंक मे प्रमुखता से 'महिला की मौत पर भड़के ग्रामीण किया प्रदर्शन शीर्षक से खबर छपी तो पीडब्लूडी के जिम...