मुरादाबाद, जून 1 -- 25 मई की दोपहर करीब 2:30 बजे क्षेत्र के ग्राम मानपुर दत्तराम के पास कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी। महिला के पुत्र ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम भाऊपुरा निवासी जितेंद्र सिंह के अनुसार 25 मई की दोपहर उसकी मां प्रकाशो अपने दामाद ब्रह्मजीत सिंह के साथ ग्राम भाऊपुरा आ रही थी। बताया कि ग्राम मानपुर दत्तराम के पास उसके बहनोई ने मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर दी और फोन पर बात करने लगे। मां सड़क के किनारे खड़ी हो गई। आरोप है इसी दौरान तेजी व लापरवाही से कार चला रहे अज्ञात चालक ने उसकी मां को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ देर उनकी मौत हो गई। रविवार को जितेंद्र सिंह ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध थाना भगतपुर में तहरीर दी, जिसके आ...