बागेश्वर, मई 3 -- बागेश्वर, संवाददाता गोगिना में करंट लगकर महिला की मौत के मामले में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं जेई पर फोन नहीं उठाने का आरोप मढ़ा है। कहा कि यदि समय पर फोन उठ जाता तो घटना नहीं घटती। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। जांच के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग शनिवार जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी आशीष भटगांई से मुलाकात की। उन्हें बताया कि गोगिना निवासी लीला देवी पत्नी खुशाल सिंह की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन इसमें विभाग की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पेड़ गिरकर तार टूटने से पोल पर करंट उतर गया। शुक्रवार की सुबह पौने सात से लेकर सात बजे तक ग्रामीण ऊर्जा निगम...