एटा, मई 16 -- महिला की मौत के मामले में होमगार्ड सहित ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज हो गई। मामले में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया था। सकीट रोड हीरापुर निवासी महावीर शर्मा ने थाना निधौलीकलां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अनेक शर्मा निवासी नगला बरी निधौलीकलां सहित ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी लक्ष्मी को परेशान किया। आरोप है कि आठ मई को ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। निधौलीकलां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी अनेक शर्मा होमगार्ड में जवान है। एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...