हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस, संवाददाता। दो महिलाओं में अचानक बच्चों के पीछे हुए झगड़े में एक महिला का दीवार में सिर टकराने से मौत के मामले में अभियुक्ता को 135 दिन जेल में बिताई गई अवधि की सजा सुनाई है। दोषी महिला पर पांच बच्चे हैं इनमें से एक बच्चे को पैरालिसिस है। हालांकि अभियुक्ता एवं मृतका रिश्ते में देवरानी जेठानी हैं। सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय के न्यायालय ने सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के थाना सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में मुकदमा कराया था। तहरीर में कहा था कि दो जून 2020 को समय करीब दस बजे मेरी भाभी तथा मेरे चचेरे भाई की पत्नी के मध्य बच्चों को लेकर आपस में झगड़ा होने लगा। मेरे भाई की पत्नी ने मेरी भाभी को धक्का मार दिया जिससे मेरी भाभी का सिर दीवार से टकरा गया और वह जमीन पर गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। इस म...