गाज़ियाबाद, मई 22 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की कमल विहार कालोनी में रहने वाली महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को नसबंदी तिराहा से उसके ससुर व जेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कमल विहार कालोनी में ट्रक ड्राइवर रिंकू खान की पत्नी निशा ने सोमवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतका के पिता हसमुद्दीन निवासी मैनपुरी ने बेटी की सास वहीदन, ससुर इशाक, ननद रुबीना, जेठ इसरार व जेठानी चांदनी पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। अंकुर विहार थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को नसबंदी तिराहा के पास से मृतका के ससुर इशाक व जेठ इसरार निवासी अंजना विहार को गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमा...