बिजनौर, नवम्बर 22 -- गांव रसूलपुर नंगला में करीब एक माह पूर्व विवाहिता महिला ने ससुरालियों के मानसिक उत्पीड़न से महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन करने से महिला की मौत हो गई थी। मायके वालों ने पति, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नूरपुर क्षेत्र के गांव चांगीपुर निवासी अय्यूब अहमद पुत्र मोहम्मद शफी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री नेमा खातून की शादी 12 वर्ष पूर्व रसूलपुर नंगला निवासी राशिद उर्फ पप्पू पुत्र मोमिन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के ससुर मोमिन पति राशिद ऊर्फ पप्पू जेठानी असमीना जेठ फरमान व पुत्री आसिया रसूलपुर नंगला उसकी पुत्री को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। पुत्री को शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने का भी...