काशीपुर, अगस्त 25 -- बाजपुर, संवाददाता। महिला की मौत के मामले में मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सोमवार को केलाखेड़ा थाने में पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को बेरिया चौकी के ग्राम शिवपुरी में 38 वर्षीय महिला कुलवंत कौर की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। सोमवार को गांव में ही गमगीम माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद मृतका के मायके वालों ने केलाखेड़ा थाने में उन्होंने प्रभारी एसओ देवेंद्र राजपूत से मुलाकात की और मृतका के चाचा दर्शन सिंह ने लिखित तहरीर देकर मृतका के पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिये कुलवंत कौर को प्रताड़ित करने की बात कही। साथ ही क...