पीलीभीत, जून 7 -- पूरनपुर। हरदोई ब्रांच नहर में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने पति सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया था। थाना पूरनपुर के अमरैयाकलां निवासी लाल सिंह ने अपनी पुत्री की शादी 12 मई 2019 को सतीश कुमार पुत्र हेतराम चांदूपुर थाना माधोटाण्डा संग की थी। आरोप है कि दामाद सतीश पुत्र हेतराम, सुशील कुमार पुत्र हेतराम, दुलारो देवी पवी हेतराम, हेतराम पुत्र सीताराम ननद राधा देवी पत्नी गुलाब सिंह, ननदोई गुलाब सिंह पुत्र कालीचरन कलीनगर थाना माधोटांडा ननद माया देवी विठौरा कलां थाना गजरौला, ममता देवी सिरसा थाना पूरनपुर संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि पुत्री को प्रताडित कर बाइक व दो लाख की मांग की जा रही थी। एक जून को दामाद सतीश कुमार ने ग्राम प्रधान सत्यपाल शर्मा को फोन पर सूचना दी कि र...