जहानाबाद, अप्रैल 10 -- दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर मृतका को किया जाता था प्रताड़ित पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात की शुरू फॉलोअप कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में दूसरे दिन गुरुवार को ससुरालवालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत चार लोगों के खिलाफ कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतिका के पिता गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित उर विशुनपुर गांव निवासी शैलेश कुमार राम ने थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपनी 21 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र स्थित बारा गांव निवासी रामलाल राम के पुत्र छोटे बाबू से 23 ...