गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- मोदीनगर। महिला की मौत के मामले में पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। नामजदों पर दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के गांव बेगमाबाद में 20 नवंबर को नीलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। गांव सारा निवासी नीलम की आठ साल पहले गांव बेगमाबाद में राहुल के साथ शादी हुई थी। नीलम के पिता नरेंद्र की तरफ से कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, ससुराल पक्ष के लोग नीलम पर दहेज का दबाव बना रहे थे। नीलम लगातार प्रताड़ना झेल रही थी। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पति राहुल, सास संतोष, ननद भारती, देवर रविंद्र, ससुर ब्रज कुमार और मौसा तेजपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच ...