रुद्रपुर, मई 25 -- खटीमा, संवाददाता। चारूबेटा के जंगल में महिला का जला हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर सौंपकर अपने बहनोई पर जान से मारकर जलाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उसके बहनोई के दूसरी महिला से नाजायज रिश्ते हैं। इस मामले में अब तक 25 लोगों से पूछताछ की गई है। डीएनए और पोस्टमार्टम के लिए शव फॉरेंसिक लैब हल्द्वानी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। शनिवार को घर से करीब 400 मीटर दूर जंगल में 34 वर्षीय अनीता पत्नी सुरेश निवासी नई बस्ती चारूबेटा खटीमा का 90 प्रतिशत जला हुआ शव मिला था। उसकी पहचान उसके पांव में लगे महावर और कदकाठी से परिजनों ने की थी। शनिवार शाम मृतका के भाई रामानंद प्रसाद निवासी वार्ड संख्या छह नानकमत्ता ...