हाथरस, अक्टूबर 27 -- महिला की मौत के मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज -(A) महिला की मौत के मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुरसान। थाना क्षेत्र के गांव गुठलीपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत हो जाने के बाद कई दिन तक परिवार के लोग मामले को सुलझाने में लगे हुए थे। लेकिन अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मथुरा के थाना बल्देव अकोश निवासी राजकुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें राजकुमार ने कहा है कि उसने अपनी बहन रेखा की शादी 30 अप्रैल 2012 में गोपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुठलीपुर थाना मुरसान के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से रेखा को ससुराल के लोग परेशान करने लगे। गोपाल को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। ...