रुद्रपुर, जुलाई 19 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दहेज की खातिर विवाहिता से मारपीट और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव बहरा बजीर खानपुर पश्चिम निवासी अनीता पत्नी शिशुपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी पूजा का विवाह एक वर्ष पूर्व हीरा भटभोज दिनेशपुर निवासी सूरज पुत्र प्रीतम सिंह से हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए पति व ससुर आए दिन उसे प्रताड़ित किया करते थे। यही नहीं पति नशा कर प्रतिदिन मारपीट किया करता था। आरोप लगाया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा ने 9 जुलाई को जहर खा लिया। 14 जुलाई को उपचार के दौरान पूजा ने हल्द्वानी में दम तोड़ दिया। उन्होंने पति व ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने आरोपी पति व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़...