पीलीभीत, नवम्बर 14 -- प्रसव के दौरान महिला की मौत होने पर एमओआईसी ने निजी अस्पताल जाकर जांच की। जांच के दौरान प्रपत्रों की जांच के बाद अस्पताल को बंद करा दिया। मामले में दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया है। बयान दर्ज होने के बाद ही अब इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चतीपुर की रहने वाली महिला को प्रसव पीडा होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में चार दिन पहले लाया गया था। प्रसव के बाद चिकित्सक ने हालत को देखते हुए महिला को रेफर कर दिया था। इसके बाद महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...