खगडि़या, सितम्बर 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य तेलौंछ से चौथम पुलिस ने गत 22 सितंबर को फंदे से लटका हुआ महिला का शव बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे की थी। अब मामला में महिला की फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाकर चौथम थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना में दिए आवेदन में मृतका सरिता कुमारी के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदाश्चक निवासी कपिल देव वर्मा ने कहा है कि वह अपनी बेटी की शादी दस साल पहले मध्य तेलौंछ निवासी शंकर सिंह के साथ किया था। उन्होंने कहा कि उसके दामाद 22 सितंबर को कोचिंग पढ़ाने चल गया था। इसी दौरान दामाद का सौतेला भाई जवाहर सिंह, मोती सिंह एव...