सुल्तानपुर, मई 28 -- सुलतानपुर। अमहट गोराबारिक स्थित हनुमंत मैटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टर सहित चार के खिलाफ बुधवार की शाम को नगर कोतवाली में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसपी के आदेश पर दर्ज हुए इस मामले में नामजद किए गए लोगों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। नगर कोतवाली के महराजगंज गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां के पेट में दर्द की शिकायत थी। मां को उसने गोराबारिक स्थित हनुमंत अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने पित्त में पथरी होने की बात कही और सही उपचार ऑपरेशन बताया। इस क्रम में 13 मई को उसने मां को अस्पताल में भर्ती कराया। रात के समय ऑपरेशन हुआ, दूसरे दिन होश आने के कुछ देर बाद उसकी मां के पेट में फिर से दर्द उठ गया। इस दौरान मां की दशा देख उसने डॉक्टर को बुलाने की गुहार स्टाफ से लगाई थी। लेकिन डॉक...