बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- देवीपुरा निवासी पति नरेश की पत्नी राखी सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित थी। जिनका इलाज नगर पालिका के निकट एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर के यहां चल रहा था। डॉक्टर के द्वारा पहले तो 5 दिन की दवा दी गई। उसके बाद बीती शाम हालत में सुधार न होने पर महिला फिर से डॉक्टर के पास पहुंची। परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि डॉक्टर ने महिला के एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। अब पूरे मामले में सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। टीम जल्द ही सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...