बागपत, मार्च 1 -- कस्बे की एनबीसीसी कॉलोनी में फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। घटना 25 दिसंबर की शाम की है, जब महिला बेबी भारती का शव एनबीसीसी कालोनी के एन ब्लाक में उसके ही फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका मिला था। शव कई दिन पुराना होने के कारण उसमें से बदबू आ रही थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर जांच की, क्योंकि महिला की बेटी सोनिया ने बताया था कि वह पति और बच्चों से दूर रहने के कारण मानसिक तनाव में थी। हालांकि, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो मामला पूरी तरह बदल गया। ...