अमरोहा, सितम्बर 7 -- जिस अस्पताल में झोलाछाप द्वारा की गई सिजेरियन डिलीवरी से महिला की मौत हुई, उसका विभाग में कोई पंजीकरण नहीं था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल सील कर दिया। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला खेवान निवासी अमन सिंह ने अपनी पत्नी मोनिका को प्रसव पीड़ा के चलते गुरुवार को नगर के पूठ अड्डे के निकट स्थित मदार हास्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि यहां झोलाछाप ने महिला की सिजेरियन डिलीवरी कर दी। महिला ने बेटे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद महिला एवं नवजात की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में मां-बेटे को मेरठ रेफर कर दिया। गुरुवार रात्रि मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान 27 वर्षीया मोनिका की मौत हो गई। नवजात शिशु की हालत भी गंभीर बनी है। परिजन मोनिका का शव लेकर झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंच...