शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के परमाली गांव में बीते 30 नवंबर को पुराने विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की शनिवार की रात मौत के बाद रविवार को परिजनों ने प्रदर्शन किया। मृतका रामबेटी के परिजन घटना में उचित कार्रवाई न होने से आक्रोशित हो गए। रविवार को शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाकर शांत कराया। राजबेटी की पुत्री श्यामा देवी ने आरोप लगाया कि डायल 112 को सूचना देने के बावजूद घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। थाना पुलिस ने भी आरोपियों के घर पर कोई दबिश नहीं दी। परिवार पहले से ही पूर्व दर्ज एफआईआर को हत्या की धाराओं में बदलने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। रविवार को परिजन सुबह 9 बजे से दोपहर लगभग...