अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- सल्ट। ब्लाक के खोलियों क्यारी गांव में गुलदार के हमले में महिला की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने रात में भिकियासैंण-रानीखेत हाईवे जाम कर दिया था। प्रशासन के समझाने के बाद रात डेढ़ बजे हाईवे खोला गया। गुरुवार को भी लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा। मृतका के घर पहुंचे लोगों ने प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों की मांग उठाई कि घर से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और विभाग की ओर से मिलने वाले मुआवजे को दोगुना किया जाए। साथ ही ग्रामीणों ने हमलावर गुलदार को मारने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गुलदार को नहीं मारा गया तो वह अन्य घटनाओं को अंजाम दे सकता है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...