चतरा, दिसम्बर 17 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के जोरी बानसिंह में एक महिला की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। घटना मंगलवार की देर रात की है। मृतका लिचरी गांव के संतोष यादव की 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि रूबी देवी की मौत बानसिंह में संचालित जीवनदीप नर्सिंग होम के झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से हुई है। डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर ग्रामीण घंटो विरोध करते रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया। वहीं पुलिस के पूछताछ में मृतका के पति ने आक्रोशित ग्रामीणों के आरोप से विपरीत अपनी पत्नी की मौत का कारण नेचुरल बताया। उसने बताया कि उसकी पत्नी का ऑपरेशन करीब 25 दिन पूर्व हुआ था। पुलिस श...