वाराणसी, नवम्बर 26 -- कछवांरोड, संवाद। कछवांरोड चौराहा स्थित एक अस्पताल में गर्भपात के दौरान लापरवाही बरते जाने से महिला की मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। अस्पताल के साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ करते हुए शव रखकर हाइवे जाम कर दिया। मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के भैसा गांव निवासी हेमंत उर्फ विकास सिंह की पत्नी 28 वर्षीय विनीता सिंह चार माह की गर्भवती थीं। कछवांरोड स्थित अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की धड़कन नहीं चल रही है। गर्भपात कराना होगा। अस्पताल में दो दिन पहले डॉक्टर ने गर्भपात किया गया था। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही बरते जाने के कारण महिला को खून का रिसाव हो रहा था। परिजनों ने नस कटने से मौत की आशंका जताई। मंगलवार सुबह जब महिला की हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने चितईपुर स्थित एक निजी अस्पताल में अपने वा...