पूर्णिया, फरवरी 26 -- केनगर। महिला की मौत के तीन दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला अररिया जिले के चरैया निवासी मृतक महिला की मां के आवेदन पर दर्ज किया गया है। साथ ही शव के पास बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। चंपानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रविवार की रात चंपानगर थाना के मोहम्मदपुर में सुखड़ी पासवान की पत्नी का शव फंदे से झूलता शव बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...