अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर अकबरपुर रोड पर स्थित बन्द कमरे में फंदे से लटक कर हुई महिला की मौत आत्महत्या व हत्या के बीच उलझ कर रह गई है। पुलिस महिला की मौत के कारण व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करने में कतरा रही है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह में महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात करते हुए पूरे मामले से किनारा कस रही है। बीते गुरुवार को दुर्गावती (55) पत्नी जीत बहादुर का शव उसके मालीपुर अकबरपुर रोड स्थित मकान में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था, जिसकी मौत पर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार घटना के दिन से ही गर्म रहा। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...