हापुड़, जुलाई 16 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित एक अस्पताल में वेलटीनेंट पर बुजुर्ग महिला मरीज की मौत होने की सूचना पर परिजनों ने जमकर हंगामा कर अस्पताल में भी तोडफ़ोड़ कर दी। परिजन और अस्पताल स्टाफ में मारपीट हो गई। इस दौरान शीशा टूटकर गिरने से एक मासूम बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। इसके बाद परिजन महिला मरीज को अपने साथ ले गए। हालांकि महिला मरीज जीवित बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपैड़ा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला को खून की उल्टी के चलते सोमवार की देर रात उनके परिजनों ने अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था। मंगलवार की शाम हालत में सुधार न होने के ...