सुपौल, जुलाई 1 -- सहरसा जिला के पतरघट की रहने वाली थी मृतका घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ गायब पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना के मरंगा पश्चिम में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के बाद से ससुराल वाले गायब हैं। मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान मरंगा पश्चिम के सूरज यादव की 26 वर्षीया पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सहरसा जिले पतरघट निवासी धनंजय कुमार की बेटी कुसुम कुमारी की शादी वर्ष 2021 में सूरज यादव के साथ हुई थी। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल में जमकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा। मृतका के मायके वालों का कहना था कि उ...