हरदोई, मई 15 -- पाली। महिला की मौत होने पर मायके वालों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष बीमारी से बहू की मौत की बात कह रहा है। नोकझोंक होने के बाद मायके पक्ष ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला आबिद नगर निवासी मल्हन बैंड बाजा का काम करते हैं। इनके बड़े बेटे मुबारक की शादी पांच साल पहले शाहाबाद कोतवाली के गांव कठमा निवासी मुन्ना की बेटी आसिया से हुई थी। मल्हन ने बताया कि आसिया चार माह से बीमार चल रही थी। उसका इलाज फर्रुखाबाद से चल रहा था। एक हफ्ता पहले नौ मई को उसे फालिज का अटैक पड़ गया था। उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को मुबारक आसिया को पिहानी में झाड़फूंक कराने ले गया था। वापस आते समय रास्ते में शाम चार बजे के आसपास आसिया की मौत हो गई। सूचना मायके वालों को दी गई। बुधवार शाम को...