एटा, अगस्त 6 -- महिला की मौत पर ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है। जिला हाथरस थाना सिकंद्राराऊ के गांव बसई निवासी प्रीति (25) पत्नी गौरव को बुधवार सुबह भाई सतीश चन्द्र मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम पहुंचे ताऊ मौजीराम निवासी गांव बाड़ी रामपुर थाना हसायन हाथरस ने बताया कि भतीजी प्रीति की शादी 27 फरवरी 2019 को गौरव निवासी बसई सिकंद्राराऊ के साथ की थी। आरोप है कि शादी से पहले बताया था कि लड़के पास काफी जमीन है और सरकारी कोटा है। आरोप है कि ससुरालीजनों दहेज की खातिर उत्पीड़न करते थे। भतीजी पति के साथ सिकंद्राराऊ में किराये के घर पर रहने लगी थी। पति गांव पहुंच गया था। पत्नी सोमवार को ससुराल पहुंची। आरोप है कि ससुर...