बदायूं, जून 16 -- उघैती, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मृतिका के बेटे ने अपने मामा पर खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है। बढ़ौली सागरपुर की मढ़ैया निवासी रामनिवास की 45 वर्षीय पत्नी जशोदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बेटे पुष्पेंद्र ने अपने मामा पर खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। मृतिका ...