हरदोई, दिसम्बर 28 -- शाहाबाद, संवाददाता। मझिला थाना क्षेत्र के कटईया पूरवा निवासी ओमपाल की पत्नी अनामिका की बीमारी के चलते शनिवार सुबह मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मृतका के भाई राजन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि अनामिका काफी समय से बीमार थी, लेकिन ससुरालीजन उसका समुचित इलाज नहीं करा रहे थे। इलाज के अभाव में ही उसकी मौत हुई है। मृतका के भाई ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। बताया गया कि अनामिका सराही थाना रौजा जिला शाहजहांपुर क्षेत्र की निवासी थी। उसकी शादी ओमपाल से 28 मई 2017 को हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।...