लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन निवासी एक महिला शुक्रवार की शाम को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। इसके बाद जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन निवासी केशवराम की 44 वर्षीय गुड्डी देवी शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चली गई थीं। इसके बाद उनकी जिला अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...