गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- मुरादनगर। कन्नौजा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अर्थी से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। मूलरूप से छत्तीसगढ़ निवासी पूजा की शादी मुरादनगर के गांव कन्नौजा निवासी निशांत त्यागी के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे अर्नव और प्रीति हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस बात को लकर दोनों पक्षों में कई बार बातचीत भी हुई। पूजा की रिश्ते की बहन निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव खिदौड़ा में रहती है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह किसी ने सूचना दी कि संदिग्ध हालात में पूजा की मौत हो गई और ससुराल पक्ष के लोग बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अर्थी से उठाकर पोस्टमार्टम क...