चतरा, अक्टूबर 9 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव निवासी गोमती देवी नामक वृद्ध महिला का संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका के पुत्र ने शहर के गुदरी बाजार ईलाके में संचालित ए जया डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर ए ज्या पर इलाज में लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार गोमती देवी के दांत में दर्द था। जिसका इलाज कराने वे लोग उसे डॉक्टर ज्या के क्लीनिक में लेकर गये थे। परिजनों के अनुसार जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को दवा लिखने के साथ-साथ इंजेक्शन भी दिया था। इंजेक्शन देने के दौरान निडील टूट गया था जो अभी भी मृतिका के शरीर में ही मौजूद है। इंजेक्शन पड़ने के बाद वे लोग गोमती को लेकर अपने घर चले गए थे। जहां देर रात गोमती कि स्थिति बिगड़ने लगी, उसके बाद परिजन गोमती को लेक...