हापुड़, दिसम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पड़ोसी पर परिवार के साथ घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने न्यायालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने बताया कि 18 अगस्त को वह घर पर बैठी हुई थी। तभी पड़ोसी व्यक्ति अपनी पत्नी समेत दो अन्य परिजन के साथ उसके घर में घुस गए। वहां आरोपियों ने उसके और उसकी बेटियों के साथ लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। विरोध जाने पर आरोपियों ने उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित ने बताया कि उसने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़िता ने न्यायायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...