चंदौली, अगस्त 6 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौारहे के समीप मालवीय पुल के ढलान पर मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे टोटो सवार महिला का बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गये। पर्स में दस हजार नगद और मोबाइल था। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। रामनगर थाने के पीछे रहने वाली रौशन आरा अपने बेटे की शादी का सामान खरीदारी करने वाराणसी दालमंडी गई थी। वह सामान खरीदकर टोटो में अपनी बेटी नेहा परवीन के साथ पड़ाव चौराहे पर आ रही थी। वह जैसे ही मालवीय पुल के नीचे ढलान पर पहुंची कि बाइक सवार दो बदमाश अचानक टोटो से रौशन आरा का पर्स छीनकर फरार हो गये। घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर आनन फानन में सूजाबाद पुलिस चौकी के सिपाही पहुंच गये। वही महिला की तहरीर पर पुलिस अगली कार्रवाई करने में जुटी है।

हिं...