बुलंदशहर, जून 27 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा हुई महिला की बरामदगी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों का गुस्सा गुट पड़ा। गुस्साए हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने औरंगाबाद थाने का घेराव करते हुए आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया। पुलिस के चार दिन के भीतर महिला बरामदगी के आश्वासन पर हिन्दू संगठनों का गुस्सा शांत हुआ। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी बीस जनवरी को औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। बीस जून को दूसरे समुदाय का युवक उसे ससुराल से अगवा करके ले गया था। मामले में पति ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पिछले छह दिन में पुलिस द्वारा कोई कारवाई न करने से क्षुब्ध होकर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित होकर औरंगाबाद थाने पर पहुंचे और मुख्य गेट पर धरने पर बै...