काशीपुर, जुलाई 30 -- काशीपुर। एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर गलत बातें लिखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी फोटो की स्क्रीन शाट लेकर सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से गलत बातें लिखकर लोगों तक पहुंचा रहा है। आरोप है कि जब उससे मना किया, तो बोला कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती और धमकियां दे रहा है। महिला ने अंजान व्यक्ति की अकाउंट आईडी पुलिस को बताई है, जिसमें उसका नाम राहुल बताया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...